Himanshu Kumar

Add To collaction

मेरा सपना

खुली  आँखों से मैंने देखा था सपना एक 

पूरा ना हो पाया इस बात का है मुझे खेद 

ये दो साल पहले की है बात 
IIT कॉलेज में जाने का देखा था खवाब 

दिन - रात किया मेहनत मैंने ,
लेकिन शायद रह गयी होगी कोई छोटी कमी 
उसी छोटी कमी के कारण JEE क्रैक कर  पाया नहीं 

लेकिन कहते है , ना !
जिंदगी आपको दूसरा मौका देगी जरुर 
बस वक्त के लिए बनाये रखो अपना जूनून 

मुझे भी मिला है मौका गेट एग्जाम के रूप में 
उसको पूरा करने में पता ना चलता अब भूख का भी 

इस बार तो ठान लिया है मैंने 
पूरा करूँगा अपना सपना 
मेहनत लगे चाहे जितना 
मै करूंगा उतना 
बस जिद्द है 
पूरा करना है 




   7
4 Comments

खूब लिखा आपने 👌👌 प्रभु आपकी मनोकामना पूर्ण करें....🙏🙏

Reply

Zakirhusain Abbas Chougule

06-Nov-2021 08:23 PM

Nice

Reply

🤫

06-Nov-2021 08:00 PM

वेरी नाइस....

Reply